एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता के लिये निकाली रैली
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7156.html
जौनपुर। 5 यूपी एनसीसी कम्पनी के बैनर तले नगर के टीडी कालेज के मैदान पर चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन मंगलवार को एनसीसी कैडेटों ने नशमुक्त समाज की स्थापना के संकल्प के साथ एक विशाल जागरूकता रैली निकाली। इसके पहले रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये कैम्प कमाण्डेंट कर्नल आसित कंसल ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं, इसलिये हमें भारत को नशामुक्त बनाना है। नशे से फायदे नहीं, बल्कि नुकसान होते हैं। उन्होंने कहा कि नशा आपको पतन की ओर ले जायेगा। हम देश को नशामुक्त बनाने का प्रण लेते हैं। तत्पश्चात् कैडेटों की रैली कालेज से निकलकर रोडवेज, कचहरी होते हुये लाइन बाजार पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल बच्चों के नारे लोगों में जोश एवं जज्बा भर रहे थे। समापन स्थल पर उपस्थित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने कहा कि आज देश के सामने नशाखोरी चरम पर है। युवा वर्ग उस तरफ कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो रहा है। गुटखा, दोहरा, पान, बीयर, शराब आदि समाज के लिये अभिशाप हो गये हैं। अन्त में कैम्प कमाण्डेंट श्री कंसल ने सभी कैडेटों को शपथ दिलाया कि हम भविष्य में कभी भी इन चीजों का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर मेजर शैलेन्द्र नाथ सिंह, ओपी सिंह, रजनीश सिंह, रमेश सिंह, वीके सिंह, राम प्रकाश सिंह, सूबेदार जगतार सिंह, सूबेदार गुरशरण सिंह के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।