सतई राम यादव को श्रद्धांजलि देने जौनपुर आ रहे है मुख्यमंत्री
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_766.html
जौनपुर: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे सतई राम यादव के निधन पर शोक
संवेदना जताने व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव गौराबादशाहपुर थानांतर्गत स्थित उनके पैतृक ग्राम खलसहां बुधवार को
आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
खलसहां गांव स्थित उनके पैतृक आवास के समीप हेलीपैड निर्माण, साफ-सफाई, सड़क की पैचिंग आदि का कार्य पूरा हो गया है।
खलसहां गांव स्थित उनके पैतृक आवास के समीप हेलीपैड निर्माण, साफ-सफाई, सड़क की पैचिंग आदि का कार्य पूरा हो गया है।