मंदिर के पुजारी ने लड़की के साथ किया छेड़छाड़ , मोहल्ले वालो ने जमकर बाबाजी को धुना
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7381.html
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले में स्थापित हनुमान जी के मंदिर मे दर्शन पूजन करने गई एक लड़की को मंदिर के पुजारी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे अपने हबस का शिकार बनाने का प्रयास किया । किसी तरह पीड़ित लड़की पुजारी की चंगुल से छूटकर घर पहुंचकर आपबीती माँ से बतायी । माँ आग बबूला होकर मंदिर पहुंचकर बाबाजी की पिटाई शुरू कर दिया इस बात की जानकारी मोहल्लेवासियो को हुई तो सभी मिलकर पुजारी की लातघूसे से जमकर पिटाई करने बाद पुलिस के हवाले कर दिया ।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले में हनुमानजी का विशाल मंदिर स्थापित है । इस मंदिर पर बलुआघाट मोहल्ले की एक लड़की प्रतिदिन पूंजापाठ करने के लिए आती थी । एक दिन लड़की ने मंदिर के पुजारी से बताया कि मेरा मन पढ़ने लिखने में नही लग रहा है लगता है मुझे भूत पकड़ लिया है । पुजारी ने उसे प्रतिदिन बजरंगबली का दर्शन करने की सलाह दिया साथ ही झाड़फूंक करके भूत भगाने का आश्वासन दिया । पुजारी पर भरोषा करके लड़की मंदिर जाने लगी । आज पुजारी ने मौका देखकर उसे झाड़फूंक करने के मंदिर के छत पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया । लड़की पुजारी की नियत भापकर किसी तरह उसके चंगुल से भागकर घर पहुंचकर माँ से आप बीती सुनाई तो माँ मंदिर पंहुचकर बाबा जी की लातघूसो से खातिरदारी शुरू कर दिया उसके जिसने भी इस कलिकरतूत को सुना सभी ने बाबाजी को धुना।
इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दिया है
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले में हनुमानजी का विशाल मंदिर स्थापित है । इस मंदिर पर बलुआघाट मोहल्ले की एक लड़की प्रतिदिन पूंजापाठ करने के लिए आती थी । एक दिन लड़की ने मंदिर के पुजारी से बताया कि मेरा मन पढ़ने लिखने में नही लग रहा है लगता है मुझे भूत पकड़ लिया है । पुजारी ने उसे प्रतिदिन बजरंगबली का दर्शन करने की सलाह दिया साथ ही झाड़फूंक करके भूत भगाने का आश्वासन दिया । पुजारी पर भरोषा करके लड़की मंदिर जाने लगी । आज पुजारी ने मौका देखकर उसे झाड़फूंक करने के मंदिर के छत पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया । लड़की पुजारी की नियत भापकर किसी तरह उसके चंगुल से भागकर घर पहुंचकर माँ से आप बीती सुनाई तो माँ मंदिर पंहुचकर बाबा जी की लातघूसो से खातिरदारी शुरू कर दिया उसके जिसने भी इस कलिकरतूत को सुना सभी ने बाबाजी को धुना।
इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दिया है

