
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के छात्र रहे हरीराम गुप्ता ने दिल्ली में खोजी पत्रकारिता करने के एवज में प्रतिष्ठित ‘मातृश्री’ मीडिया पुरस्कार प्राप्त किया। ‘डीएलए मीडिया ग्रुप’ से जुड़े हरीराम गुप्ता ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई, खुफिया विभाग और विभागीय भ्रष्टाचार से जुड़ी सनसनीखेज खबरों को अखबार के माध्यम से सबके सामने लाने का काम किया है। उन्हें यह पुरस्कार बीते 11 मई को दिल्ली के चांदनी चैक में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन व वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब (पंजाब केसरी) की चेयरमैन श्रीमती किरन चोपड़ा के हाथों दिया गया। बता दें कि सुल्तानपुर मुख्यालय से मात्र 8 किमी दूर लखनऊ मार्ग पर स्थित बंधुआ कला में वर्ष 1981 में जन्मे हरीराम का लेखनी से बचपन से ही जुड़ाव रहा है। वर्ष 2004 में केएनआई सुल्तानपुर से अर्थशास्त्र में एमए करने के बाद वे सिविल की तैयारी करने के लिये इलाहाबाद चले गये लेकिन देश में मौजूद भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सामाजिक रूढि़ता व नक्सलवाद की समस्या की वजह से उनका मन सिविल की तैयारी में नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से जनसंचार की पढ़ाई किया। लखनऊ से रायपुर में कुछ दिन काम करने के बाद वे दिल्ली चले गये। डीएलए मीडिया ग्रुप से जुड़े हरीराम ने वर्ष 2008 में दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट, सीडब्ल्यूजी घोटाला, बटला हाउस एनकाउण्टर और निर्भया गैंगरेप मामले में कई एक्सक्लूसिव खबरों को जनता के सामने रखा। बटला हाउस एनकाउण्टर के प्रत्यक्षदर्शी हरीराम ने कई घोटालों को भी जनता के सामने रखा। तिहाड़ जेल में बंद कई माफियाओं के बारे में खबरे लिखने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलीं लेकिन उन्होंने सच से कोई समझौता नहीं किया। देखते ही देखते दिल्ली हरीराम दिल्ली की मीडिया का खास चेहरा बन गये। लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कई राज्यों का दौरा करने वाले हरीराम ने दिल्ली की पत्रकारिता मे अपनी मजबूत स्थिति बनायी। बेस्ट पत्रकार का पुरस्कार हासिल करने वाले हरीराम की कामयाबी से जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह सहित अन्य सम्बन्धितों ने बधाई दिया।