आग लगने से दो गाय व एक भैंस की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_797.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव में अज्ञात कारणवश लगी आग के चलते उक्त गांव निवासी राम अचल प्रजापति का दो रिहायशी मड़हा जलकर राख हो गया तथा उसमें बंधी दो गाय व एक भैंस की मौत हो गयी। मड़हे में रखे लगभग 10 हजार रूपये के घरेलू सामान नष्ट हो गये। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष खुटहन दिनेश चन्द्र मिश्र मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दल को बुलवाकर किसी तरह आग को नियंत्रित किया लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। स्वामी के अनुसार मृत मवेशियों की कीमत लगभग 55 हजार रूपये है तथा अन्य नष्ट सामानों में घरेलू सामान के अलावा अनाज, कपड़े, बिस्तर आदि थे। ग्रामीणों के अनुसार आग का रूप इतना विकराल हो गया था कि राम सकल प्रजापति, राम उजागिर प्रजापति, राम पलट प्रजापति व जोखन प्रजापति की कुल 5 रिहायशी मड़हे भी चपेट में आ गये जिसमें रखे 50 हजार रूपये से अधिक के सामान जलकर खाक हो गये। इतना ही नहीं, जय प्रकाश सिंह के मड़हे में रखा 50 कुंतल गेहूं, 10 बखारी, 5 मड़हा स्वाहा गया जिसकी कीमत 1 लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही है। इस अग्निकाण्ड से गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में कोहराम मच गया। हालांकि थाना पुलिस लगी हुई है।