6 साल की उम्र से कई बार हुआ मेरा रेपः पामेला एंडरसन
https://www.shirazehind.com/2014/05/6.html
नई दिल्ली. मशहूर मॉडल और एक्टर पामेल एंडरसन ने अपने ब्लॉग में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पामेला का कहना है कि वह छह साल की उम्र से ही यौन शौषण और रेप का शिकार होती रही हैं। बिग बॉस में हिस्सा लेकर भारत में चर्चित होने वाली पामेला बताती हैं कि जब वह महज छह साल की थीं, तब पहली बार उनका यौन शोषण हुआ। हैरानी की बात यह है कि पामेला की देखभाल करने वाली महिला ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया। पामेला का कहना है कि जब वह 12 साल हुई, तब भी उनके साथ रेप किया गया। इसके कुछ ही हफ्तों बाद उनका गैंगरेप भी हुआ। शराबी पिता के साथ उनका बचपन बेहद यातनाओं में गुजरा। पामेला के मुताबिक, मां की तमाम कोशिशों के बावजूद वह दुनिया में असुरक्षित ही रही। पामेला का कहना है कि वह मर जाना चाहती थीं लेकिन फिर भी बेहतर कल की उम्मीद में आगे बढ़ती रहीं।