सांसद धनंजय सिंह और रविकिशन की जमानत हुई जब्त , मोदी की आंधी में तूफानी भी उड़े
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_8069.html
मोदी की आंधी ने जौनपुर और मछलीशहर सीट पर ऐसा कहर बरपाया कि मछलीशहर सीट सपा से चुनाव लड़ रहे लगातार तीन बार से सांसद रहे तूफानी सरोज उड़ गए वही जौनपुर सीट पर निर्दल चुनाव लड़ रहे सांसद धनंजय सिंह
और फिल्म अभिनेता से नेता बनने आये कांग्रेस के प्रत्यासी रविकिशन की जमानत ही जब्त हो गई । धनंजय सिंह को मात्र 64093 वोट मिले रविकिशन को 42749 मत प्राप्त हुआ ।
