कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

 जौनपुर।  D.M सुहास एलवाई ने बताया कि कुलपति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार 20 मई 2014 को दो पालियों में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 1 बजे से 4 गजे तक बी0एड0 पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2014-15 के प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 21 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा को सुचारूरूप से तथा निर्विवाद एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किये जाने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रवार केन्द्र प्रतिनिधि तैनात किये गये हैं जिसमें टी0डी0महिला कालेज में श्रीमती रिंकी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर, मुक्तेश्वर महाविद्यालय टी0डी0कालेज रोड कंुवर पंकज उप जिलाधिकारी बदलापुर,वीर बहादुर सिंह पू0वि0वि0 (संकाय भवन) आर0एन0यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, वीर बहादुर सिंह पू0वि0वि0 (प्रबन्ध संकाय भवन)पदम सिंह उप जिलाधिकारी शाहगंज, उमानाथ सिंह इन्जीनियरिंग संस्थान वीर बहादुर सिंह पू0वि0वि0 (ब्लाक-अ)मनोज कुमार राय तहसीलदार शाहगंज, उमानाथ सिंह इन्जीनियरिंग संस्थान वीर बहादुर सिंह पू0वि0वि0 (ब्लाक-बी)सुधीर राय बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी नई इकाई, टीडी0कालेज कला संकाय (ब्लाक-अ)कृष्णानन्द तिवारी तहसीलदार सदर, टीडी0 कालेज कला संकाय (ब्लाक-बी)एस0एन0चैधरी पी0डी0, टीडी0कालेज विज्ञान संकाय (ब्लाक-अ)पवन यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी, टीडी0कालेज विज्ञान संकाय (ब्लाक-बी)के0के0त्रिपाठी जिला समाज कल्याण अधिकारी, टीडी0कालेज पी0जी0भवन (ब्लाक-अ) शिव सिंह उप जिलाधिकारी मछलीशहर, टीडी0कालेज पी0जी0भवन (ब्लाक-बी) एस0एन0पी0पटेल जिला उद्यान अधिकारी, टीडी0कालेज पीली0 कोठी जयराम मौर्य तहसीलदार केराकत, उमानाथ सिंह लाॅ कालेज फरीदपुर एच0पी0सिंह महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, आर0एस0के0डी0पी0जी0 कालेज मनीष कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी, मोहम्मद हसन पी0जी0कालेज सुक्खीपुर अखिलेश प्रताप सिंह जिला गन्ना अधिकारी, ड0 अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज रामहर्ष मौर्या उप जिलाधिकारी केराकत, मडि़याहूं पी0जी0कालेज ब्लाक-अ विजय बहादुर सिंह उप जिलाधिकारी मडि़याहूं , मडि़याहूं पी0जी0कालेज ब्लाक-बी कड़ेदीन शर्मा तहसीलदार मडि़याहूं, सल्तनत बहादुर पी0जी0कालेज बदलापुर कृष्ण कुमार सिंह तहसीलदार बदलापुर तथा गोविन्द बल्लभ पंत महाविद्यालय प्रतापगंज में ज्ञानचन्द गुप्ता तहसीलदार मछलीशहर को तैनात किया गया है। बी0एड0 परीक्षा से संबंधित गोपनीय अभिलेख को डबल लाक में रखने एवं परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर भेजवाने के लिए श्रीमती रिंकी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है।उन्होंने समस्त केन्द्र प्रतिनिधि को निर्देशित किया है कि बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 20 मई 2014 को प्रथम प्रश्नपत्र के लिए प्रातःकाल 5 बजे एवं द्वितीय प्रश्नपत्र के लिए पूर्वान्ह 9 बजे कोषागार जौनपुर में उपस्थित होकर परीक्षा सामाग्री प्राप्त कर निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने केन्द्रो पर ले जाकर केन्द्राध्यक्ष को उपलब्ध कराये तथा परीक्षा समाप्ति के बाद समस्त अभिलेख सील्ड कराकर प्राप्त कर नोडल अधिकारी/कुल सचिव वीर बहादुर सिंह पू0वि0वि0 जौनपुर को कलेक्टेªट जौनपुर में उनके द्वारा बनाए गए प्राप्ति काउण्टर पर प्राप्त करायेगे। राधेश्याम अपर जिला मजिस्टेªट नोडल अधिकारी सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी होगे।  

Related

खबरें 316195053178112213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item