जिंदगी 'मौत' न बन जाए संभालो यारो

सोमवार  को में हुई रेल दुर्घटना में मंत्री सतई राम यादव समेत तीन  लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, यह दुर्घटना मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। हादसे के दिन तो लोग कुछ समझदारी दिखाते हैं, लेकिन अगले ही दिन लापरवाह नजर आते हैं। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग की बात तो दीगर है, जहां क्रॉसिंग पर फाटक लगे हैं, वहां भी लोग जान जोखिम में डालते नजर आते हैं।
 जौनपुर के कुछ ऐसी ही रेलवे क्रॉसिंग का जायजा लिया मेरी टीम ने लिया । यहां कोई न कोई हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग अपनी जान दांव पर लगाने से बाज नहीं आते। पुलिस लाइन के  पीछे स्थित कन्हईपुर इलाके की मानवरहित क्रॉसिंग पर  आने के लिए लोगों को रेलवे लाइन पार करना पड़ता है।  यहां युवक-युवतियां मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे लाइन क्रॉस करते दिखे, जबकि ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न बजाकर लगातार चेतावनी दे रहा था। स्थानीय निवासी जितेंद्र  ने बताया कि लोग ऐसे ही रिस्क लेकर रेलवे लाइन पार करते हैं। इसके बक्शा क्षेत्र में कई रेलवे क्रॉसिंग की हालात का जायजा लेने टीम पहुंची। मालगाड़ी के आने का वक्त था। गेट भी बंद था। लोग इतनी जल्दबाजी में थे कि बंद गेट के नीचे से बाइक निकाल कर रेलवे ट्रैक पार करने में लगे थे। इसके थोड़ी ही देर बाद वहां से बेगमपुरा एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। गेटमैन गेट बंद कर रहा था। तभी एक बाइक सवार तेजी से बंद होते गेट से टकराया। पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथों में प्लास्टिक की पाइप्स पकड़ रखीं थी, जो बंद होते गेट से टकरा गईं। इसके बाद भी वह बाइक सवार रुका नहीं और बंद गेट के अंदर बाइक लेकर आ गया। इतना ही नहीं,

Related

खबरें 2296357138370375403

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item