तीन वर्ष बाद भी मतगणना स्थल पर पड़ी है मतपेटिका
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_861.html
जौनपुर: पंचायत चुनाव के दौरान 2010 में उपयोग की गई मतपेटिकाओं को शायद जिम्मेदार विभाग भूल ही गया है। कूड़े के ढेर की भांति मछलीशहर इंटर कालेज के मैदान में ये मतपेटिकाएं तीन वर्ष से लावारिस हाल में फेंकी पड़ी हैं।
ग्राम पंचायतों को गठित हुए लगभग तीन वर्ष का समय गुजर गया। चुनाव के दौरान मतदान बैलेट पेपर के जरिए हुआ था। मतदान के समय प्रयुक्त मतपेटिकाओं को वापस ले जाने की जहमत जिम्मेदार महकमे द्वारा नहीं उठाई गई। कुछ मतपेटिकाओं को ट्रैक्टर पर लादकर लगभग चार माह बाद ले जाने की बात फौजदार इंटर कालेज मछलीशहर के प्रधानाचार्य बद्री नारायण बताते हैं। शेष मतपेटिकाओं को विद्यालय के मैदान में एक किनारे रखवा दिया गया है। काफी बाक्स पानी व धूप में पड़े रहने के कारण जंग लगने से खराब हो गए हैं। उनमें से कुछ के चोरी होने की भी संभावना जताई जा रही है। शेष कूड़े के ढेर की भांति कोने में पड़े सड़ रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के बाद जैसे अधिकारियों को इनकी जरूरत ही महसूस नहीं हुई। पुन: 2015 में ग्राम पंचायतों का चुनाव होना है। मगर मतपेटिकाओं की सुरक्षा का ध्यान नहीं है।