आर्थिक मंदी से जूझ रही बहनों ने वरुणा नदी में लगाई छलांग

वाराणसी. रविवार को दोपहर दो सगी बहनों ने आर्थिक तंगी से तंग कर वरुणा नदी में छलांग लगा दी। एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को मौत के मुहं से बचा लिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और इसकी सूचना परिजनों को दी। दोनों बहनों ने बताया की वो वीडीए कालोनी चांदमारी में फ्लैट नंबर, ई-147 की रहने वाली हैं। कुछ साल पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनके भाई ने पूरी संपत्ति अपने नाम करा लिया और उन दोनों बहनों को अपने घर से भगा दिया। इसके बाद वह लोग चांदमारी के एक फ्लैट में किराए पर रहने लगे। समय के साथ ही छोटी बहन ने वकालत भी पूरी कर ली और नौकरी की तलाश करने लगी। सफलता नहीं मिलने के कारण घर पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इन परेशानियों के चलते दोनों बहने काफी दुखी और बीमार रहने लगी। दवा तक के पैसे नहीं रह गए थे। इसके चलते उन दोनों ने निर्णय किया की वह खुदकुशी कर लेगी। रविवार को उन्होंने वरुणा नदी में छलांग लगा दी। इस सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने दोनों को अपने हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। आईपीसी की धारा 509 के तहत आत्महत्या अपराध है। कैंट इंस्पेक्टर विपिन राय ने बताया कि दोनों बहनों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। बदहाली के चलते दोनों खुदकुशी की कोशिश की है। फिलहाल अब दोनों ठीक हैं।

Related

खबरें 3463982359868528566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item