सोमवार को यूबीआई लगाएगी वृहद ऋण वितरण शिविर

जौनपुर। अग्रणी जिला प्रबन्धक महेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि वृहद ऋण वितरण शिविर श्री गणेश राय पी0जी0कालेज डोभी ,चन्दवक में 9 जून 2014 सोमवार को प्रातः 11 बजे अरूण तिवारी अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक यूनियन बैंक आफ इण्डिया के मुख्य आतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ए0पी0होता एमडी एवं सीईओ एनपीसीआई,श्रीमती सुप्रिया पटनायक,के0के0गुप्ता,प्रो0कीर्ति सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।इसमें पूर्वांचल के सात जिले आजमगढ़, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर,वाराणसी, मऊ एवं भदोही के लगभग तीन हजार कृषक लाभान्वित किये जायेगे।
        इसी प्रकार 10 जून को अपरान्ह 3 बजे वीर बहादुर सिंह पू0वि0विद्यालय सभागार में इलेक्ट्रानिक बैंकिंग जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि अरूण तिवारी अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक यूनियन बैंक आफ इण्डिया होगे। विशिष्ट अतिथि ए0पी0होता एमडी एवं सीईओ एनपीसीआई,श्रीमती सुप्रिया पटनायक,के0के0गुप्ता होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल कुलपति वीर बहादुर सिंह पू0वि0विद्यालय जौनपुर करेगे। इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबन्धक वाराणसी अंचल एच0के0बेहरा ,क्षेत्र पमुख जौनपुर सुनील त्यागी भी उपस्थित रहेगे।

Related

खबरें 2912490600677790742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item