लोहिया ग्राम के विकास में कमी पायी गई तो बख्शे नही जायेगे अधिकारी : डीएम
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_8.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी जिलास्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया था कि 7 जून 2014 को दो लोहिया ग्रामों में जाकर शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या के साथ सायं 6 बजे कलेक्टेªट सभागार में उपस्थित होगे। जिलाधिकारी सायं लोहिया ग्रामों में चलाये जा रहे काल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किया।उन्होंने डा0 राममनोहर लोहियासमग्र ग्राम की सत्यापन रिपोर्ट की विभागवार गहन समीक्षा किया तथा संबंधित अधिकारियों को सत्यापन रिपोर्ट में जोभी कमियां पायी गयी है उसे तत्काल दूर कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। आगामी मा0 मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण में यदि किसी प्रकार की कमी पायी जायेगी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर प्र0मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्रनाथ चैधरी, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई.ए.खान, उप निदेशक एस0एन0दूबे, अर्थ एवं संख्याधिकारी रामनरायन यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्र0मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्रनाथ चैधरी, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई.ए.खान, उप निदेशक एस0एन0दूबे, अर्थ एवं संख्याधिकारी रामनरायन यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।