कैंसर से बचने के लिये सर्वप्रथम तम्बाकू छोड़ें: डा. तुलिका मौर्या

जौनपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रविवार को नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर पर निःशुल्क मुख कैंसर एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जहां सौ से अधिक मरीजों ने जांच, परीक्षण, परामर्श लेकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में आये मरीजों का परीक्षण व उचित सलाह लखनऊ से आये ओरल सर्जन डा. एके सिंह के अलावा डा. गौरव प्रकाश मौर्य व तूलिका मौर्या ने दिया। इस मौके पर डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि मुख कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण हैं। जैसे मुख में सफेद दाग, कम मंुह खुलना, मुंह में छाला जो ठीक न हो रहा हो, मुंह से अपने आप खून आना, तिल या छोटा घाव जो अचानक बड़ा हो रहा हो। ये सभी प्रारम्भिक लक्षण तम्बाकू सुपारी की आदत को छोड़ने एवं उचित उपचार द्वारा ठीक किये जा सकते हैं। इसी क्रम में डा. तूलिका मौर्या ने बताया कि मुख कैंसर के बचाव के लिये सर्वप्रथम तम्बाकू, सुपारी की आदत को छोड़ना चाहिये और संतुलित आहार लेना चाहिये। फलों के उपयोग मुख्यतः टमाटर, सेब, अंकुरित चने आदि का सेवन ज्यादा करना चाहिये। इस अवसर पर डा. विक्रम, डा. अंकुर, सुबह कैंसर फाउण्डेशन के सचिव विवेक सिंह, संजय कुमार, डा. दीपक सिंह, डा. शैलेश मौर्य, प्रदीप मौर्य, सुनील, अजीत विश्वकर्मा, सोनू, धीरज शुक्ला, डब्बू, रिंकू, बिहारी, विनय कुमार सहित तमाम सम्बन्धित व मरीज भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6818220126991170646

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item