बरसात नहीं, ठण्डी एवं गर्मी में जलमग्न रहता है ख्वाजगी टोला

जौनपुर। बारिश से खेत, सड़क, गली तो जलमग्न होते है लेकिन विपरीत मौसम में जलमग्न होना समझ से परे है लेकिन नगर के ख्वाजगी टोला के मुस्लिम-हरिजन बस्ती में ऐसा है। यह क्षेत्र साल के 12 महीने जलमग्न रहता है जिससे जहां लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है, वहीं नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने परेशानियों के साथ संक्रामक बीमारियों का भी साम्राज्य है। इस समस्या की ओर लोगों द्वारा कई बार सम्बन्धित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन नतीजा सिफर है। बता दें कि नगर पालिका जौनपुर के ख्वाजगी टोला वार्ड में मुस्लिम-हरिजन बस्ती है जहां से मोहल्ले के नालियों का गंदा पानी बहता है। हालांकि इसके लिये लगभग 40 वर्ष पहले सीवर लगाया गया था लेकिन सीवर इस समय मृतप्राय है। नालियों के गंदे पानी के निकासी के लिये अच्छी व्यवस्था न होने से गंदे पानी सड़क से घरों में घुस जा रहे हैं। यह समस्या आजकल की नहीं, बल्कि विगत कई वर्षों की है। हालांकि इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने सभासद, नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया है लेकिन मामला ‘ढाक के तीन पात’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। जहां ठण्डी और गर्मी के मौसम में सड़क जलमग्न एवं नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसा रहता है, वहीं बरसात के मौसम की बात न करके केवल कल्पना ही करने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर क्षेत्रीय सभासद रिंकी जायसवाल का कहना है कि इस समस्या को लेकर वर्ष 2013 में ही मैंने 13वें वित्त योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव बनाकर पालिका प्रशासन को दे दिया है लेकिन न जाने अभी तक कोई उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। हालांकि बोर्ड की बैठक में मेरे साथ दिये गये अन्य कार्यों पर प्रस्ताव पास हो गया लेकिन इस को न जाने क्यों रोका गया है जो समझ से परे है। वहीं अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला से सम्पर्क करने पर इस संदर्भ में कोई बातचीत नहीं हो सकी।

Related

खबरें 4423362035456115685

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item