सरायख्वाजा पुलिस से क्षुब्ध पीडि़त परिवार अब सामूहिक रूप से करेगा आत्मदाह

3 माह से मारपीट, पत्थरबाजी करने वाले दबंग अब दे रहे जान से मारने की धमकी
जौनपुर। 3 माह से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी न्याय न मिलने से क्षुब्ध परिवार अब आत्मदाह करने का मूड बना लिया है। इसी को लेकर बुधवार को पीडि़त परिवार ने कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये अपनी पीड़ा सुनायी और आत्मदाह करने की बात भी कही। पीडि़त अजय मिश्र पुत्र स्व. मंगला प्रसाद मिश्र निवासी कोठवार थाना सरायख्वाजा है जिसके अनुसार वह पूजा-पाठ करके परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बीते 3 माह से गांव के ही अनिल यादव, संजय यादव, लालमन, दिनेश, सुरेश माली, सोनू यादव, धर्मेन्द्र माली सहित अन्य लामबंद होकर उसे परेशान कर रहे हैं जो मना करने पर घर पर चढ़कर मार भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, घर पर आये दिन पत्थर फेंकना तो उनकी आदत में शुमार है जिसके चलते टीनशेड व गेट भी टूट गये हैं। पीडि़त की मानें तो इसकी शिकायत सरायख्वाजा पुलिस से की गयी तो वह मात्र एनसीआर लिखकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जबकि आज तक दबंग विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसकी शिकायत जब उच्चाधिकारियों से की गयी तो थानाध्यक्ष महोदय अधिकारियों को उल्टी कहानी बताकर प्रार्थी को ही दोषी बता दे रहे हैं जिससे हमलावरों का हौंसला बुलंदी पर पहुंच गया है। पूरी तरह से हताशा, कुण्ठा सहित गम्भीर अवसाद में जीने वाले परिवार को अब जान से मारने की धमकी भी विपक्षियों द्वारा दी जा रही है। पीडि़त के अनुसार हद तो तब हो गयी जब हल्का पुलिस पीडि़त परिवार पर चारित्रिक दोष लगा रही है जो पीडि़त सहित क्षेत्रवासियों की समझ से परे है। पीडि़त परिवार के अनुसार ऐसी स्थिति में जीवन का कोई उद्देश्य नहीं रह गया है, इसलिये अब मात्र आत्मदाह ही एकमात्र विकल्प है। दबंगों की कारस्तानी, सरायख्वाजा पुलिस की अदूरदर्शिता एवं कहीं से भी न्याय न मिलने से क्षुब्ध परिवार ने आज जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के संभावित जनपद आगमन के दिन उन्हीं के सामने आत्मदाह करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरायख्वाजा थाना पुलिस की होगी।

Related

खबरें 1646647039047334495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item