जौनपुर में मुर्गी और कुत्ते के विवाद जातीय संघर्ष, मारपीट हवाई फायरिंग एक घायल

 जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के पेसारा गांव में मुर्गी और कुत्ते के विवाद में दो जाति के लोग आपस में भीड़ गये दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है । इस वारदात में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया । पुलिस ने इस मामले पांच लोगो के खिलाफ नामजद और 20 अज्ञात  लोगो खिलाफ हत्या के प्रयास बलबा समेत कई धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है ।
 मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के पेसारा गांव के हरिजन बस्ती के मुर्गा मुर्गियों को यादव बस्ती का कुत्ता उठा ले जाता था । कल फिर कुत्ते ने एक मुर्गी को अपना शिकार बना रहा था इसी बीच मुर्गी के मालिक ने लाठी से वार कर कुत्ते की टांग तोड़ दिया । अपने  कुत्ते की टूटा पैर  देखकर उसका मालिक गुस्से से लाल पिला होकर अपने 10 समर्थको के साथ हरिजन बस्ती में जाकर जमकर गाली गलौज देने बाद वापस घर आ गया । आज दिन में  स्कार्पियो और बोलेरो में सवार होकर असलहो से लैस करीब 20 लोग हरिजन बस्ती में पहुंचकर मारपीट करने लगे । जो सामने आया सभी को लात घुसो से पीटते रहे इसी बीच हरिजन बस्ती के लोग भी भी एक जुट होकर बदमाशो का मुकाबला करने लगे तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले हलाकि हरिजनों ने बदमाशो का एक राइफल , एक बन्दुक और एक देशी पिस्टल व 16 जिन्दा कारतूस छीन लिया । इस वारदात में संजय राम नामक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया । उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । 

Related

विडियो खबरें 3466112636448584283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item