
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पूरा अंधरी गांव निवासी ठेकेदार राम सुन्दर यादव के मोबाइल नम्बर पर पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाने वाले ठेकेदार का कहना है कि वह लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा फोन करके पिछले एक सप्ताह से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना पुलिस गम्भीर होकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।