डांस क्लास का किया गया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_2591.html
जौनपुर। जनपद जौनपुर में नृत्य कला का अभाव रहा है जिसके मद्देनजर आज एक डांस क्लासेज का शुभारम्भ हुआ। नृत्य विद्या से बेहतर स्वास्थ्य मिलती है और आज इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उक्त बातें नगर के ओलन्दगंज में स्थित एक काम्प्लेक्स में सोमवार को खुले डी-एक्टीवेट डांस क्लास का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार आनन्द सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुये रोहित रेमो ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डांस टीचर सुनील देवा, कृष्णा मिश्र, लखन सिंह सहित तमाम सम्बन्धित और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।