चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_3426.html
जौनपुर। सदर तहसील के सिकरारा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम लखेसर गांव में चल रही चकबंदी पैमाइश की प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टेªट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुये अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके पहले अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला इकाई के बैनर तले आयोजित सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पैमाइश की प्रक्रिया को रोका जाय, क्योंकि किसानों ने खेत में फसल बो दिया है लेकिन उनके फसलों को पैरों से रौंदा जा रहा है। पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे की जमीन की मालियत निरस्त करके चकबंदी बहाल किया जाय। कटौती 5 प्रतिशत न करके 3 प्रतिशत किया जाय। छोटे मूल चकदारों को उनके मूल नम्बर पर ही चक दिया जाय। निजी लाभ लेने के लिये की गयी आरक्षित जमीनों को निरस्त कर दिया जाय। ग्राम प्रधान की अनुचित तरीके से आवंटित व्यायामशाला हेतु आवंटित जमीन को निरस्त किया जाय। सभी चकदारों को नाली एवं चकरोड की व्यवस्था किया जाय। भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से किया गया रिजर्वेशन सामान्य आबादी, खाद गड्ढा आदि निरस्त किया जाय। इसके अलावा ग्रामीणों की अन्य मांगें हैं। अन्त में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर गुलाब तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, दयाशंकर तिवारी, रामेश्वर तिवारी, सूरज यादव, जगदीश तिवारी, लोलारक नाथ हरिजन, सभाजीत दूबे, फूलचन्द्र यादव, कमला प्रसाद, बृजेश तिवारी, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।