वैश्य बंधुओं ने मनाया कुलभूषण भामा शाह का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_822.html
जौनपुर। इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन के नगर इकाई के तत्वावधान में दानवीर व राष्ट्रभक्त वैश्य कुलभूषण भामा शाह की 467वीं जयंती मनायी गयी जहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नगर के उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास बगीचे में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन दिनेश टण्डन ने भामा शाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि देश भक्ति की तड़पती बिजी हैं भामा शाह। अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने बताया कि भामा शाह का जन्म 26 जून 1547 को मेवाड़ राज्य में वैश्य कुल मंे हुआ था तथा इनके पिता का नाम भार्मल शाह था। इन्होंने मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिये अपनी सर्वसम्पत्ति महाराणा प्रताप के चरणों में रख दिया था। उन्होंने भामा शाह के जन्मदिवस पर सरकारी अवकाश घोषित करने के साथ ही संसद में प्रतिमा का अनावरण एवं सरकारी डाक टिकट जारी करने की मांग किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अशोक बैंकर्स, नगर महामंत्री आलोक गुप्ता, सुरेश गुप्ता एडवोकेट, नन्द लाल जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष संजय बैंकर्स ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर तमाम वैश्य बंधु उपस्थित रहे।