शाहगंज में लूटेरों का आतंक , दो दिन के भीतर लूटे गये दो व्यापारी
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_4819.html
जौनपुर जिलें के शाहगंज सर्किल क्षेत्र में हो लूट डकैती की घटनाओ पर विराम लगने का नाम ही नही ले रहा है। प्रतिदिन लूटेरे किसी न किसी राहगीर ,व्यापारी व आम जनता को अपना शिकार बना रहे है। इन घटनाओं पर रोक न लगा पानें और वारदातों का वर्कआउट न कर पानें के कारण यहां के कोतवाल राज मोहन यादव को शनिवार को कप्तान जौनपुर ने निलंबित कर दिया इसके बाद भी इस क्षेत्र की पुलिसिंग नही सुधरी है। कल रात को मजडीहा गांव के पास पल्सर मोटर साईकिल सवार तीन बदमाशों नें एक मिठाई बिके्रता को लूट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मझौरा गांव के निवासी सुफियान अहमद की खेतासराय चैराहे पर बाराबंकी स्वीट हाउस नामक मिठाई की दुकान है। कल सुफियान अहमद रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद करके अपनी ससुराल शाहगंज कोतवाल क्षेत्र मजडीहा गांव जा रहे थे। गांव के पहलें ही पल्सर सवार बदमाशों नें उन्हे रोक कर तमंचे बल पर साढ़े छः हजार रूपये नगद और उनकी मोबाईल छिनकर भाग निकलें । सुफियान रात ही कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी। इसके ठीक एक दिन पूर्व पल्सर सवार बदमाशों ने शाहगंज में आटो इलेक्ट्रक पार्ट की दुकान चलानें वाले अरन्द गांव के निवासी लईक अहमद को खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी और अरन्द गांव मार्ग पर तमंचा सटाकर 2 हजार रूपये नगद और मोबाईल लूट लिया था। हलांकि लईक ने पुलिस को इसकी सूचना देनें की जहमत नही उठाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मझौरा गांव के निवासी सुफियान अहमद की खेतासराय चैराहे पर बाराबंकी स्वीट हाउस नामक मिठाई की दुकान है। कल सुफियान अहमद रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद करके अपनी ससुराल शाहगंज कोतवाल क्षेत्र मजडीहा गांव जा रहे थे। गांव के पहलें ही पल्सर सवार बदमाशों नें उन्हे रोक कर तमंचे बल पर साढ़े छः हजार रूपये नगद और उनकी मोबाईल छिनकर भाग निकलें । सुफियान रात ही कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी। इसके ठीक एक दिन पूर्व पल्सर सवार बदमाशों ने शाहगंज में आटो इलेक्ट्रक पार्ट की दुकान चलानें वाले अरन्द गांव के निवासी लईक अहमद को खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी और अरन्द गांव मार्ग पर तमंचा सटाकर 2 हजार रूपये नगद और मोबाईल लूट लिया था। हलांकि लईक ने पुलिस को इसकी सूचना देनें की जहमत नही उठाई थी।