चुनावी रंजिश के चलते बदमाशों ने छात्र नेता को उतारा मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_9775.html
वाराणसी. सिगरा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग में रविवार की देर रात चुनावी रंजिश में काशी विद्यापीठ के छात्रनेता अभिषेक कुमार सिंह (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाजीपुर के सिंधौना का मूल निवासी अभिषेक सिगरा के माधोपुर में किराए के मकान में रहता था। उसे हमलावरों ने फोन कर बुलाया था। पुलिस ने छात्रनेता का मोबाइल कब्जे में ले लिया है, जिससे वह बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धगिरीबाग के मीरबाग इलाके में हथियारों से लैस बदमाशों ने रात करीब 11 बजे काशी विद्यापीठ के छात्र संघ नेता अभिषेक सिंह की हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त घटी जब अभिषेक को चुनाव के प्रचार के सिलसिले में वाराणसी के सिद्धगिरि बाग इलाके में उसके कुछ सहयोगियों ने बुलाया था।
अभिषेक वहां पहुंच कर उनके साथ बातें ही कर रहा था की तभी कुछ युवक आए और उसके ऊपर गोलियां चला दीं। अभिषेक पहले तो भागने में कामयाब हुआ लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे की वो उसको लगभग 500 मीटर तक दौड़कर पकड़ के गोली उसके सर पर दाग दी। इससे छात्र नेता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जिले भर की फोर्स कुछ ही दूरी पर रथयात्रा मेले में लगी थी, बदमाश भागने में सफल हो गए।
एसपी सिटी सुधाकर यादव ने बताया कि अभिषेक सिंह गाजीपुर का रहने वाला था। वाराणसी के काशी विद्यापीठ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। वह यहीं से इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाला था। घटना के बाद पहुंची वाराणसी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम को भेज दिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू कर दी हैं, पुलिस पहली नजर में इस हत्या का कारण चुनावी रंजिश मान कर चल रही है।