विद्युतापूर्ति की मांग को लेकर किसान समाज पार्टी ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_6046.html
जौनपुर। किसान समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर कलेक्टेªट परिसर में धरना दिया जिसके अन्त में जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरनास्थल पर आयोजित सभा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव शैलेश सिंह ने कहा कि आजमगढ़ व वाराणसी में 24 घण्टे बिजली है, क्यांेकि वहां पर क्रमशः सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसद हैं। क्या जो पार्टी सत्ता मंे रहेगी, वह केवल अपना संसदीय क्षेत्र देखेगा? क्या हर जनपद में सत्ताधारी पार्टी का मुखिया होना जरूरी है? उन्होंने कहा कि कम से कम रात में 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक बिजली अवश्य मिलनी चाहिये। ऐसा न होने से जहां किसानों की कमर टूट रही है, वहीं छोटे व्यापारियों के उद्योग खत्म हो रहे हैं। अन्त में उन्होंने कहा कि मांग पूर्ण न होने तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर संतोष तिवारी, दयाशंकर तिवारी, जगदीश तिवारी, गुलाब चन्द्र तिवारी, सूरज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।