जौनपुर। आज सायं कोषागार कार्यालय में सहायक कोषाधिकारी छोटेलाल की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष पूरे होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दशरथ राम सहा0कोषाधिकारी अंगवस्त्रम, संतोष शाही व प्रदीप तिवारी स्मिृतचिन्ह, आर0के0गुप्ता व शैलेन्द्र यादव वस्त्र, वसीर व प्रमोद तिवारी द्वारा व्र्यिक्तगत रूप से उपहार प्रदान किया। सहायक कोषाधिकारी दशरथ मौर्य, दयाराम गुप्ता, वित्त एवं लेखाधिकारी(बेसिक शिक्षा) अखिलेश प्रताप सिंह, मनोज यादव, विमलेश कुमार, सहित अन्य कर्मचारियों ने इनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। मुख्य कोषाधिकारी संजय कुमार राय सहित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने माल्यर्पण कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मुख्य कोषाधिकारी संजय राय ने कहा कि छोटेलाल जून 1977 में कोषागार में लिपिक पद पर कार्यभार ग्रहणकर सकुशल लगभग 38 वर्ष की सेवा पूर्णकर सहायक कोषाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो रहे है। श्री छोटेलाल कोषागार के कार्यों के साथ-साथ जिले के अन्य विभागों मे भी अपना एक स्थान बनाये रखा था।