
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मण्डी के आढ़ती का कार्य करने वाले क्षेत्र के काजी शाहपुर गांव निवासी ओम प्रकाश को बदमाशों ने घायल कर ढाई हजार रूपये छीन लिया। बताया गया कि बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब वह बीती रात लगभग 9 बजे शेखू मोड़ पर पहुंचा था। राहगीरों द्वारा घायल आढ़ती को पास के एक चिकित्सक के यहां पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी गयी जिस पर पहुंचे परिवार वालों ने पुलिस को अवगत कराते हुये घायल को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। सोमवार को पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया।