बिजली की तरह गुल रहे विभाग के अधिकारी , कर्मचारी

 जिलाधिकारी सुहास एल0वाई ने आज सुबह 10.00 बजे बिजली विभाग और नलकूप विभाग ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो अधिकारियो और कर्मचारियों की कलई खुल गई जिस तरह से जिले में बिजली गायब रहती ठीक उसी तरह दफ्तर से अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले इस विभाग के तीन अधिकारियो समेत 44 कर्मचारी लापता मिले नलकूप दफ्तर में अधिकारी समेत 15 गैर हाजिर मिले जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माँगा है।
 सबसे पहले डीएम  अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम खण्ड कार्यालय पहुंचे इस दफ्तर में अधिशासी अभियन्ता ए0 के0 मिश्र सहित कार्यालय सहायक रमेश श्रीवास्तव लेखाकार चन्द्रेश रायजादा ,गिरीश चन्द्र ,रतन,संजय कुमार,सुभाष पान्डेय,राजेश यादव, रमेश चन्द ,सुधांशु शेखर ,रामकेश यादव अनुपस्थित रहे । उसके बाद जिलाधिकारी अधि0 अभि0 विद्युत द्वितीय खण्ड का निरीक्षण किया यहाँ भी सुरेश प्रसाद लेखाकार,अशोक मौर्या,सहायक लेखाकार कार्यालय सहायक संतोश श्रीवास्तव अशोक सिंह, अनिल सिंह ,मुक्तेश श्रीवास्तव,स्नेह श्रीवास्तव,अभिनन्दन कुमार,आजाद चन्द्रशेखर उपाध्याय,सौरभ श्रीवास्तव,शैलेन्द्र कुमार,हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ,कमला देवी,उर्मिला देवी आदि अनुपस्थित रहे । उसके बाद अधि0अभि0 तृतीय बी0 के0 सिंह कार्यालय सहायक अनिल श्रीवास्तव,प्रमोद स्थाना,अशोक मौर्य,प्रदीप श्रीवास्तव,इन्द्रजीत पाल,मिथलेश सिंह, पुष्कर श्रीवास्तव, निधि कुमार श्रीवास्तव,मोहन पाण्डेय , उमेश चन्द श्रीमती गुलाब मती, दिनेश पाल गैर हाजिर मिले  रहे । अधीक्षण अभियन्ता ए0 के0 मिश्रा कार्यालय सहायक असगर मेहदी, रंगीले ,राकेश कुमार ,कामता प्रसाद,महेन्द्र कुमार,दयाराम यादव,अशर्फी लाल ,सत्य प्रकाश अनुपस्थित रहे । अधि0 अभि0 लघु डाल नहर सहित रवि प्रकाश,महेन्द्र कुमार अनुपस्थित रहे । अधि0 अभि0 नलकूप खण्ड सहित वरिष्ठ सहायक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक, ओमप्रकाश, महेन्द्र प्रसाद ,साहब लाल ,मनोज कुमार सिंह, प्रभू दयाल ,क0 सहायक इश्तेयाक अहमद ,सीमा देवी मौर्या, संदीप चैबे ,प्रमोद कुमार यादव,निोद कुमार,विजय नारायन सिंह,रवीन्द्र कुमार यादव अनुपस्थित रहे ।

Related

विडियो खबरें 2094246918205699981

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item