जौनपुर पुलिस ने किया ट्रक लूट काण्ड का पर्दाफास, माल समेत दो बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_31.html
जौनपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रक सहित माल लूटनें वाले एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए दो लूटेरे को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक ट्रक एक बोलेरो एक टाटा मैजिक समेत भारी मात्रा में घी और पाम आयल बरामद किया है। इस गिरोह के पांच सदस्य फरार है।
बीते 11 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे फैजाबाद जा रही घी और पाम आयल लदी ट्रक को जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर रेलवे क्रासिंग के पास बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक को लूटकर फरार हो गये थे। पांच दिन बाद ट्रक मालिक का भाई और ट्रक कौशाबी जिले में अचेता हालत में मिला था। जब उसे होश आया तो उसके द्वारा जानकारी देने पर वाराणसी जिले के चोलापुर गांव के निवासी ट्रक अजय कुमार सिंह ने बदलपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस लूट काण्ड के खुलासे में लगी पुलिस टीम को अखिरकार आज सफलता मिल ही गयी। टीम ने इस लूट काण्ड में शामिल राजबहादुर यादव राजेन्द्र कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया है। इन लूटेरों के पास से एक ट्रक एक बोलेरो एक टाटा मैजिक समेत भारी मात्रा में लूट का घी और पाम आयल बरामद किया है। इस लूट में शामिल पांच लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
बीते 11 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे फैजाबाद जा रही घी और पाम आयल लदी ट्रक को जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर रेलवे क्रासिंग के पास बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक को लूटकर फरार हो गये थे। पांच दिन बाद ट्रक मालिक का भाई और ट्रक कौशाबी जिले में अचेता हालत में मिला था। जब उसे होश आया तो उसके द्वारा जानकारी देने पर वाराणसी जिले के चोलापुर गांव के निवासी ट्रक अजय कुमार सिंह ने बदलपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस लूट काण्ड के खुलासे में लगी पुलिस टीम को अखिरकार आज सफलता मिल ही गयी। टीम ने इस लूट काण्ड में शामिल राजबहादुर यादव राजेन्द्र कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया है। इन लूटेरों के पास से एक ट्रक एक बोलेरो एक टाटा मैजिक समेत भारी मात्रा में लूट का घी और पाम आयल बरामद किया है। इस लूट में शामिल पांच लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।