मै प्रधान को गोली न मरता तो वह मुझे मारडालता
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_91.html
जौनपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान मर्डर केश का खुलासा करते हुए दो
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में
प्रयुक्त दो असलहे भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटर साईकिल बरामद किया
है। यह हत्या बीते 21 जुलाई को गांव में मनरेगा की जांच के दरम्यान चल रही
खुली पंचायत में हुई थी।
21 जुलाई को सुजानगंज थाना क्षेत्र
असरोपुर गांव में मनरेगा द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो की जांच
चल रही थी। जांच के दरम्यान विवाद होने पर गांव के ही दो लोगों नें ग्राम
प्रधान ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दिया था। ग्राम प्रधान की हत्या से
गुस्साये लोगो ने आरापियों के घर में आग लगाने की साथ ही एक स्कार्पियों
और इण्डिका कार कों फूंक दिया था। इस खुलासे के लिए लगायी पुलिस टीम ने चार
दिन के भीतर आरोपी रामजस यादव पुत्र सहदेव और कपिलदेव यादव पुत्र वासुदेव यादव को आज गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से
हत्या प्रयुक्त 315 बोर के दो कट्टा और कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार
मुख्य अरोपी ने मीडिया के सामनें अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रधान
द्वारा मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो में धाधली को मै जांच टीम को बता
रहा था जो ग्राम प्रधान और उनके पक्ष के लोगों को नागवार लगी। जिस पर ग्राम
प्रधान और उनके साथियों में मुझे गालियां देते हुए धक्का देकर भगा रहे थें
जिसके कारण मैने प्रधान को मार डाला। यदि मै उसे न मरता वह मुझे मार डालता
एसपी पवन कुमार ने बताया कि यह हत्या ग्राम प्रधान के चुनाव के कारण हुआ था। हमारी टीम नें चार दिन के भीतर ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेरी तरफ से इस टीम को पांच हजार रूपये नगद इनाम दिया गया है।
एसपी पवन कुमार ने बताया कि यह हत्या ग्राम प्रधान के चुनाव के कारण हुआ था। हमारी टीम नें चार दिन के भीतर ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेरी तरफ से इस टीम को पांच हजार रूपये नगद इनाम दिया गया है।