इलाहाबाद में आयोजित वर्ग में जनपद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

 जौनपुर। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं को और निपुण व सक्रिय बनाने के लिये इलाहाबाद में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां जौनपुर सहित सुल्तानपुर व अमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जौनपुर से 100 कार्यकर्ता गये थे जहां से लौटकर आये जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाने के पश्चात् अब उत्तर प्रदेश में सरकार बनानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव-गांव जाकर सभी को भाजपा की नीतियों को समझज्ञयें। पाक द्वारा अधिकृत कश्मीर की जमीन कैसे वापस भारत को मिले, चीन द्वारा हथियाई गयी अपनी जमीन कैसे वापस मिले, कश्मीर में धारा 370 कैसे हटे, श्रीराम जन्मभूमि कैसे वापस मिले, काशी मंे विश्वनाथ मंदिर व मथुरा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि कैसे वापस मिले, राष्ट्र की एकता व अखण्डता कैसे सुरक्षित रहे, आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद, भ्रष्टाचार, महंगाई देश से कैसे मिटे सहित अन्य विषयों पर पूरे देश में चर्चा होनी चाहिये। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, काशी क्षेत्र के महामंत्री प्रभाशंकर पाण्डेय समेत अन्य का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Related

खबरें 2515335151558458107

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item