दबंगों से परेशान परिवार पहुंचा एसपी दरबार
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_4467.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव निवासी होरी लाल ने मंगलवार को अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर आरक्षी अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि बीते 30 जून को लाल बहादुर निवासी बीबनमऊ थाना जफराबाद, रामदुलार निवासी पोखरी थाना जफराबाद, प्यारे लाल निवासी दुल्हीपुर थाना जफराबाद, भीम व अफत निवासी सीठापुर थाना सिकरारा से हमारा परिवार परेशान है। गत दिवस उपरोक्त द्वारा मारने के बाद उनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज हुआ और घायल शिवदानी, रामजन व प्रभावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां कोई उपचार आदि नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि हमलावर कीमत सामान भी उठा ले गये हैं।