गोकशी के लिये ले जाये जा रहे 5 बैल बरामद
https://www.shirazehind.com/2014/07/5.html
जौनपुर। मडि़याहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरौना से बीती रात गोकशी के लिये ले जाये जा रहे 5 बैल बरामद करते हुये पुलिस ने दो व्यवसायी जो मोटरसाइकिल से थे एवं मैजिक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में इस समय गोकशी का व्यापार जोरों पर है। इसके व्यवसायी अपना एजेण्ट गांवों में भेजकर पशुओं की खरीददारी व छुट्टा पशुओं को अपनी गिरफ्त में लेकर बनाये गये अड्डों पर एकत्रित करके रात में सप्लाई कर देते हैं। इतना ही नहीं, क्षेत्र में गाय, भैंस, बैल आदि की चोरी की बात आती है तो वे चोर इन्हीं व्यवसाइयों के होते हैं जो कमीशन व बंधी रकम के चलते ऐसा करते हैं। ऐसी ही घटना बीती रात की है जहां एक मैजिक पर 5 बैल लादकर दो मोटरसाइकिल से दो व्यवसायी सरौन गांव से निकल रहे थे कि ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी कि वे दौड़ाकर मैजिक रोक लिये और दोनों मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यवसायी को भी रोक लिये और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को अवगत कराये जिस पर पुलिस ने दोनों व्यवसाइयों व चालक को पकड़ने के साथ ही मैजिक, मोटरसाइकिल व गोवंशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी नागेश सेठ निवासी बंधवा एवं संजय यादव निवासी बड़ेरी थाना बरसठी एवं चालक लेदू गौड़ निवासी कुर्री थाना जलालपुर है जिसके खिलाफ सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।