तहसील दिवस में आये शिकायतों में कई का हुआ निस्तारण

 जौनपुर। जनपद के सभी तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां आये विभिन्न विभागों की शिकायतों में से कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण करने के साथ ही शेष को सम्बन्धित विभागों को इस आशय के साथ सौंपा गया कि शीघ्र ही मौके पर जाकर ऐसे समस्याओं का निराकरण किया जाय।
    इसी क्रम में सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां विभिन्न विभागों के तमाम मामले आये। इस मौके पर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह ने अधिकांश मामलों का निस्तारण मौके पर करने के साथ ही शेष को सम्बन्धित विभागों को सौंपते हुये आदेश दिया कि शीघ्र ही ऐसी समस्याओं का निराकरण किया जाय। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अलका भटनागर, क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी ममता मालवीय सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
    मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से कुल 73 प्रार्थना पत्र आये। इनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष के लिये उपजिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने का आदेश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर सर्किल के सभी थानाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 132850516848354540

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item