चेकिंग अभियान के दूसरे दिन बिजली चोरी में पकडे गए छः लोग

 जौनपुर।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशानुसार,अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम ए.के.मिश्र ने बताया कि डायरेक्ट विद्युत चोरी करने वाले 2 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। कुल 330 नये कनेक्शन दिये गये साथ ही 16 किलोवाट भार वृद्धि भी की गयी, राजस्व प्राप्ति रू0 445500/-। द्वितीय आर.डी. पौल ने बताया कि डायरेक्ट विद्युत चोरी करने वाले 01 व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। कुल 322 नये कनेक्शन दिये गये साथ ही 21 किलोवाट भार वृद्धि भी की गयी, विद्युत विच्छेदन 30 किया गया, राजस्व वसूली रू0 675000/-हुई है। तृतीय वी.के.सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 75 कनेक्शन पुलिस एवं मजिस्टेªट के साथ चेक किये गये। विद्युत चोरी मीटर बाईपास 02 अदद, डायरेक्ट विद्युत चोरी करने वाले 01 व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। कुल 736 नये कनेक्शन दिये गये साथ ही 585 किलोवाट भार वृद्धि भी की गयी तथा राजस्व वसूली 11 लाख रूप्ये की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जुलाई 2014 से प्रातः 9 बजे से विद्युत उप केन्द्र हुसेनाबाद पर दो काउण्टर, अहियापुर में एक काउण्टर लगाकर नये कनेक्शन देने एवं राजस्व वसूली का कार्य 31 जुलाई 2014 तक प्रतिदिन किया जायेगा।
        जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि अवैध कनेक्शन को वैध करा ले साथ ही उपभोग के हिसाब से विद्युत भार भी बढ़वा लें। 

Related

खबरें 4280055851698910055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item