बाबा विश्वनाथ धाम के लिये कांवरियों का जत्था रवाना
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_83.html
हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करने क बाद कांवरियों का जत्था रवाना हुआ।इस दौरान शोभायात्राभी निकाली गयी। जिसमें दो हाथी को भी शामिल किया गया था।गाँव की महिलाओं ने गीत गाते कांवरियों को गाँव के सरहद तक बिदा किया।सहयोग में प्रधान भीमचन्द्र राजभर, मुनीलकुमार यादव, बब्लू सिंह, रामबाबू आर्य,पिन्टू यादव(एडवोकेट) आदि मुख्यरूप से रहे।