जौनपुर के 1431 शिक्षा मित्र बनाये गए अध्यापक

 जौनपुर। काफी जद्दोजहद हंगामा , चक्का जाम ,कार्ट कचेहरी, और  जेल तक का सफर करनें के बाद आज आखिकार बेसिक शिक्षा विभाग ने आज यहां के सैकड़ों शिक्षा मित्रो को सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दे दिया है। शिक्षा मित्रों का अध्यापक बनाये जाने की लिस्ट जारी होते ही उनके परिवार मित्र और शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अरविन्द शुक्ल ने सभी नये मित्रों का स्वागत करते हुए उन्हे बब बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षा मित्रों के संघर्ष का परिणाम है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी किया था कि शिक्षा मि़त्रों को सहायक अध्यापक बनाया जायेगा। इसक तहत प्रदेश के कई जनपदो में शिक्षा मित्रो को अध्यापक बना दिया गया था लेकिन यहां पर तैनाती नही हुई थी। अपना हक पाने के लिए यहां के शिक्षा मित्र धरना प्रर्दशन चक्का जाम किया तो पुलिस ने बरबरता से इनके ऊपर लाठियां बरसाते हुए छः शिक्षा मित्रों को जेल की हवा खिला दी। इसके बाद भी शिक्षा मित्रों का हौसला पस्त नही हुआ वे 4 अगस्त को जौनपुर आये बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चैधरी से मुलाकात कर अपना दुख र्दर्द सुनाया था जिसका परिणाम हुआ कि आज दफ्तर खुलने के साथ ही शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक पद पर तैनात होने वालों की लिस्ट चस्पा हो गयी। लिस्ट के अनुसार कुल 1431 लोगो को शिक्षक पद पर तैनाती मिली है जिसमें 875 महिलाएं 506 पुरूष और 50 विकलांग शिक्षा मित्र को शिक्षक बनाया गया है। 

Related

खबरें 5086775848995005507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item