पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए 21 अगस्त को लखनऊ में होगा विशाल धरना प्रर्दशन
https://www.shirazehind.com/2014/08/21.html
जौनपुर। पुरानी पेंसन योजना लागू कराने के लिए अगामी 21 अगस्त को लखनऊ में होने वाली विशिष्ट बीटीसी संध की रैली को सफल बनाने के लिए जौनपुर इकाई ने अपनी पूरी ताकत झोक दिया है। जिलाध्यक्ष राम मूरत यादव ने शिक्षको से सम्पर्क कर उस रैली शामिल होने की अपील कर रहे है साथ ही इसी सदर्भ में नगर पालिका के मैदान 8 अगस्त शुक्रवार को दो बजे एक आवश्यक बैठक बुलाई है। इस बैठक में 21 अगस्त को होने वाले धरना प्रर्दशन की रणनीति तय की जायेगी साथ स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं को समाप्त करनें पर विचार विमर्श होगा। जिलाध्यक्ष जिले समस्त शिक्षकों को उक्त बैठक में शामिल होने के लिए अपील किया है।