मेगा लोक अदालत में 654 वादों का किया गया निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2014/08/654.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार रविवार को दीवानी न्यायालय में प्रभारी जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस मौके पर लगाये गये विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 14 वाद, फौजदारी के 522 वाद, राजस्व के 46 वाद, चकबन्दी के 30 वाद, वैवाहिक के 26 वाद, स्टैम्प एक्ट के 4 वाद, उत्तराधिकार के 12 वाद सहित कुल 654 वादों के निस्तारण के फलस्वरूप 773 व्यक्ति लाभान्वित हुये। साथ ही लघु आपराधिक वादों के निस्तारण के फलस्वरूप 31700 रूपया अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया। इसी क्रम में उत्तराधिकार वादों में 53,51,750 रूपये के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिये गये। वहीं 36,290 रूपये के स्टैम्प कमी की पूर्ति करायी गयी। साथ ही वैवाहिक मामलों में बतौर सुलह हेतु द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष को 25,52,000 रूपये की राशि दिलायी गयी। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी नसीर अहमद, दामोदर सिंह, वीवी यादव, एनबी प्रसाद, एनके यादव, सिविल जज मृदुल मिश्र, अरविन्द मलिक, डा. दिलीप सिंह केके मौर्य, राकेश पटेल, वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, प्रभात कुमार सहित अधिवक्ता बीडी सिंह, शत्रुघ्न मौर्य, लिपिक रामजी मौर्य, राजेश यादव, पीएलवी पद्मा सिंह, अवधेश मौर्य के अलावा न्याय पालिका के तमाम अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, प्राधिकरण के सदस्य, वादकारी सहित अन्य सम्बन्घित लोग उपस्थित रहे।
