सम्पादक मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह 1 अक्टूबर को
https://www.shirazehind.com/2014/08/1.html
जौनपुर। स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में रविवार को सम्पादक मण्डल की बैठक अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सर्वसम्मत से नवगठित सम्पादक मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह 1 अक्टूबर को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात जनपद के वरिष्ठ सम्पादकों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह के लिये 5 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन हुआ यादवेन्द्र दूबे ‘मनोज‘, रामजी जायसवाल, राकेशकान्त पाण्डेय, अरूण यादव व विरेन्द्र गुप्ता को नामित करते हुये निर्देशित किया गया कि वे अपने नैतिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे। बैठक के दौरान जनपद की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया जिसे सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से पारित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने उपरोक्त कार्यक्रम के सभी सदस्यों एवं जिले के सम्मानित जनों से उक्त कार्यक्रम में आने की अपील करते हुये कहा कि सभी सदस्य आपसी एकता एवं भाईचारा को निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक निभायें। इस अवसर पर साजिद हमीद, राकेशकान्त पाण्डेय, समर बहादुर सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, मो. रऊफ खान, छोटे लाल सिंह, यादवेन्द्र दूबे, अरूण यादव, अरविन्द पटेल, राज बहादुर यादव, चन्द्रमोहन, शैलेन्द्र यादव, राकेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
