मेरे एक हाथ में माला है दूसरे में भाला, असुर शक्तियों को कर सकता हूं दंडित : आदित्यनाथ

 भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने दंगों के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया है। यूपी की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार का जिम्मा संभालने वाले आदित्यनाथ ने कहा है कि जहां भी 10% से ज्यादा अल्पसंख्यक होते हैं वहीं दंगे होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके एक हाथ में माला है तो दूसरे में भाला भी है। 
एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने दंगे के स्थानों का तीन भागों में बांटा और कहा, 'जिन जगहों पर 10-20 फीसदी अल्पसंख्यक हैं वहां सांप्रदायिक दंगों की छिटपुट घटनाएं होती हैं। जहां उनकी आबादी 20- 35 फीसदी है वहां गंभीर सांप्रदायिक दंगे होते है। जहां वे 35 फीसदी से ज्यादा हैं वहां गैर मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है।' 
 एक हिंदू लड़की के बदले सौ मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने वाले अपने भड़काऊ भाषण को सही ठहराते हुए गोरखपुर के सांसद ने कहा, 'मैंने जो भी कुछ कहा वह एक खास संदर्भ में कहा था।यदि दूसरी तरफ दानव है, मानव नहीं तो उसका जवाब देना ही पड़ेगा। यदि मेरे एक हाथ में माला है तो दूसरे में भाला है। संन्यासी के तौर पर मैं असुर शक्तियों को दंडित कर सकता हूं।

Related

खबरें 5025102124858371379

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item