
जौनपुर। सीडा प्राधिकारी बोर्ड की 30वीं बैठक औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में आयुक्त वाराणसी मण्डल राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं उपायुक्त उद्योग केन्द एच.पी.सिंह ने बुकें देकर स्वागत किया। सीडा प्रबन्धक श्वेताब रंजन दास ने विन्दुवार कार्यवाही प्रस्तुत कियाजिसपर बोर्ड के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पारित किये जिसमें सीडा की सेवा नियमावली हिन्दी में 10 सितम्बर तक शासन को प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया। सफाई कर्मी की सिंगिल टेण्डर से कराने का निर्देश दिया। नियमित अवर अभियंता सिविल के नियुक्ति के लिए सेक्शन 4 सचिवालय में अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सीडा के फिक्स डिपाजिट को कम मियाद एवं अधिक ब्याज देने वाले कई बैंकों में जमा कराने का निर्देश दिया। सीडा में रिक्त चल रहे 33 प्लाटों के आवंटन, 80 बन्द पड़े प्लाटों की कार्यवाही औद्योहिगक नीति 2012 के अनुसार कराये जाने का निर्देश दिया। मा0 उच्च न्यायालय इलहाबाद में चल रहे 36 वादों का विस्तृत विवरण देने का निर्देश दिया। 25 वर्षा में मात्र 30 बोर्ड की बैठक कराये जाने पर चिन्ता व्यक्त किया। प्रबन्धक सीडा के लिए एक नई ब्लोरो डीजल क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की। संविदा कर्मचारियों की अवधि अगली बोर्ड बैठक तक के लिए बढ़ा दिया गया। 46.21 लाख रू0 के नालियों के निर्माण का कार्य कराने का निर्देश अधि0अभि0 लो0नि0वि0 डी0सी0गुप्ता को दिया। समय से कार्य न पूर्ण करने पर ठीकेदार से लागत की बढ़ी हुई धनराशि को वसूला जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र में फायर सर्विस का वाहन शीघ्र क्रय कर लें।जवानों की तैनाती फहले से कर ली गयी है। इस अवसर पर जे0पी0राय उप निदेशक पेंशन कोषागार वाराणसी, सुनील कुमार मुख्य अभियंता विद्युत वाराणसी, अरूण कुमार मिश्र अधीक्षण अभियंता विद्युत, आर0डी0पौल, अधि0अभि0विद्युत द्वितीय, ए0पी0तिवारी औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0, एम0डी0एन0 मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ, उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी, सी0एच0टाउन प्लानर वारणसी, एस0के0सिंह अधि0अभि0सिचाई सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।