बुलावा 306 को, आए महज 26 अभ्यर्थी
https://www.shirazehind.com/2014/08/306-26.html
जौनपुर: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक चयन हेतु शुक्रवार को
काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन महज 26 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 306 को
बुलाया गया था।
विशिष्ट बीटीसी चयन हेतु प्रथम चरण में तीन दिन काउंसिलिंग होनी है। पहले दिन विशिष्ट आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विकलांग पुरुष वर्ग की 21 सीटों के लिए एक, महिला वर्ग में 20 सीटों के लिए तीन, शिक्षामित्र पुरुष की 17 सीटों के लिए 09 और महिला वर्ग की 06 सीटों के लिए एक ने काउंसिलिंग कराई।
इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी के पुरुष वर्ग में 13 के सापेक्ष एक व महिला वर्ग में 14 के सापेक्ष तीन अभ्यर्थी आए। वही ं रिटायर फौजी के पुरुष वर्ग में 34 में एक भी अभ्यर्थी नहीं आया जबकि महिला वर्ग की 17 सीट के सापेक्ष एक ने काउंसिलिंग कराई।
अनुसूचित जनजाति महिला व पुरुष के 14 सीटों में एक भी काउंसिलिंग नहीं हुई। जबकि अनुसूचित जाति महिला कला व विज्ञान वर्ग की 71-71 सीटों के लिए चार-चार लोग आए।
डायट प्रवक्ता आरएन यादव ने बताया कि पहले दिन भीड़ कम होने के कारण महज तीन टेबल ही लगाया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
विशिष्ट बीटीसी चयन हेतु प्रथम चरण में तीन दिन काउंसिलिंग होनी है। पहले दिन विशिष्ट आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विकलांग पुरुष वर्ग की 21 सीटों के लिए एक, महिला वर्ग में 20 सीटों के लिए तीन, शिक्षामित्र पुरुष की 17 सीटों के लिए 09 और महिला वर्ग की 06 सीटों के लिए एक ने काउंसिलिंग कराई।
इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी के पुरुष वर्ग में 13 के सापेक्ष एक व महिला वर्ग में 14 के सापेक्ष तीन अभ्यर्थी आए। वही ं रिटायर फौजी के पुरुष वर्ग में 34 में एक भी अभ्यर्थी नहीं आया जबकि महिला वर्ग की 17 सीट के सापेक्ष एक ने काउंसिलिंग कराई।
अनुसूचित जनजाति महिला व पुरुष के 14 सीटों में एक भी काउंसिलिंग नहीं हुई। जबकि अनुसूचित जाति महिला कला व विज्ञान वर्ग की 71-71 सीटों के लिए चार-चार लोग आए।
डायट प्रवक्ता आरएन यादव ने बताया कि पहले दिन भीड़ कम होने के कारण महज तीन टेबल ही लगाया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

