मुंगराबादशाहपुर में बिक रहा था नकली माईको प्लग

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाने की पुलिस ने कल देर रात छापेमारी कर नकली माईको स्पार्क प्लग बेचने वाले तीन दुकानों से 67 नकली प्लग बरामद किया है। पुलिस ने इन तीनों दुकानदारों के ऊपर कापी राईट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से आटो दुकानदारो में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माईको कम्पनी के अधिकारियों को काफी दिनो से सूचना मिल रही थी कि मुंगराबादशाहपुर बाजार में नकली माईको स्पार्क प्लग बेचा जा रहा है। जिस पर कम्पनी ने अपने सूत्रों से पता किया तो मामला सही पाया गया। कम्पनी के अधिकारियों ने इस मामले का पर्दाफास करने के लिए एसपी जौनपुर से अनुरोध किया। एसपी ने इस मामले को एसआई ऐहतमामुल हक को सौप दिया। गुरूवार की देर रात पुलिस टीम और माईको कम्पनी के अधिकारी शाकिर अली गोविन्द कुमार, पीयूष श्रीवास्तव के साथ प्रकाश आटो गैरेज गजराजगंज से 30  सूरज आटो गैरेज पकड़ी गोदाम से 21 और  इलाहाबाद ओटो गैरेज पकड़ी गोदाम से 16 माईको कम्पनी का नकली स्पार्ग प्लग बरामद करते हुए 63 कापी राईट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

Related

खबरें 1445997333583906416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item