सामान्य निकाय के गठन की तिथि निर्धारित
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_19.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के आदेश द्वारा सहकारिता, गन्ना, आवास, मत्स्य, दुग्ध, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम एवं उद्योग विभाग की निर्वाचन योग्य समस्त प्रारम्भिक सहकारी समितियों के सामान्य निकाय के गठन के लिये प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 12 सितम्बर, प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 29 सितम्बर एवं सभापति, उपसभापति सहित अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 30 सितम्बर की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के सम्बन्धित विभागों की निर्वाचन योग्य समस्त सहकारी समितियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है।