महिलाओं ने तीज पर व्रत रखकर की पति के दीर्घायु की कामना
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_216.html
जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा ने मनाया ‘‘तीज महोत्सव’’
जौनपुर। हिन्दू धर्म का पवित्र त्योहार हरितालिका तीज गुरूवार को आस्था व विश्वास के साथ परम्परागत ढंग से मना जिसके परिप्रेक्ष्य में जहां सुहागिन महिलाएं आज पूरे दिन निराजल व्रत रहीं, वहीं शाम को शिवमंदिरों के अलावा नदी, तालाब, पोखरे के किनारे गोंठ बनाकर विधिवत् पूजा-अर्चन कीं। गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि से व्रत रहने वाली महिलाएं आज शाम को स्नान के बाद नये परिधान पहनने के साथ सोलहों श्रृंगार करके निकटवर्ती शिवमंदिरों सहित नदी, तालाब, पोखरे के अलावा अन्य धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर पूजन-अर्चन कीं एवं अपने पति के दीर्घायु की कामना कीं। देखा गया कि नगर के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारकोट घाट, गूलर घाट, पांचो शिवाला मंदिर, सूरज घाट सहित अन्य घाटों के अलावा शीतला चैकियां मंदिर, मैहर माता मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर ताड़तला, लाइन बाजार, नखास, ओलन्दगंज चैरा माता मंदिर समेत अन्य देवस्थलों पर पूजा-पाठ करने वालों की भीड़ एकत्रित रही। गूलरघाट पर उपस्थित भीड़ के दौरान कथा करते हुये फलाहारी महाराज ने कहा कि माता गौरा ने भगवान शिव को पाने के लिये तीज का व्रत रखा था। निराजल व्रत करके दिन भर में 3 बार स्नान-ध्यान कर सज-संवर करके परमपिता परमेश्वर को प्रसन्न करके आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि जन्म-जन्मान्तर तक हमारा साथ हो।
इसी क्रम में जेसीआई के तत्वावधान में ख्वाजा दोस्त मोहल्ले में संस्था की महिला शाखा द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ शिव-पार्वती पूजा सहित गणेश स्तुति से हुआ। इसके बाद तीज से सम्बन्धित कथाओं पर चर्चा हुई। फिर तीज के ज्ञान व पूजा पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ जिसके उत्तरों के आधार पर जेसीरेट अभिलाषा श्रीवास्तव तीज क्वीन की विजेता व जेसीरेट नीलम जायसवाल उपविजेता रहीं। साथ ही भाग्यशाली महिला का पुरस्कार जेसीरेट अल्का उपाध्याय को मिला। तत्पश्चात् महिलाओं द्वारा तीज के पारम्परिक गीत गाये गये। इस मौके पर जेसीरेट चेयरपर्सन यवनिका सिंह ने कहा कि पूरे भारत में सुहागिनों द्वारा मनाया जाने वाला यह सबसे बड़ा पर्व है। सचिव जेसी ऋचा गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि भगवान शिव व पर्वती सभी को सौभाग्य प्रदान करें, यही कामना है। कार्यक्रम निर्णायक की भूमिका में जेसीरेट सरिता मिंगलानी व जेसीरेट सुधा बैंकर रही। कार्यक्रम में नीतू गुप्त, सोनी जायसवाल, पूनम जायसवाल, स्वर्णिमा, मंजू, रेनू, शालिनी, संगीता, मीना, ज्योति, वन्दना, अनीता, सीमा, नीलम, दीपशिखा, मुक्ता, सन्ध्या, दीपाली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही संस्था की हुई आमसभा में आने वाली जेसी सप्ताह के लिये जेसी राकेश जायसवाल को सर्वसम्मत से सप्ताह चेयरमैन चुना गया।
जौनपुर। हिन्दू धर्म का पवित्र त्योहार हरितालिका तीज गुरूवार को आस्था व विश्वास के साथ परम्परागत ढंग से मना जिसके परिप्रेक्ष्य में जहां सुहागिन महिलाएं आज पूरे दिन निराजल व्रत रहीं, वहीं शाम को शिवमंदिरों के अलावा नदी, तालाब, पोखरे के किनारे गोंठ बनाकर विधिवत् पूजा-अर्चन कीं। गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि से व्रत रहने वाली महिलाएं आज शाम को स्नान के बाद नये परिधान पहनने के साथ सोलहों श्रृंगार करके निकटवर्ती शिवमंदिरों सहित नदी, तालाब, पोखरे के अलावा अन्य धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर पूजन-अर्चन कीं एवं अपने पति के दीर्घायु की कामना कीं। देखा गया कि नगर के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारकोट घाट, गूलर घाट, पांचो शिवाला मंदिर, सूरज घाट सहित अन्य घाटों के अलावा शीतला चैकियां मंदिर, मैहर माता मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर ताड़तला, लाइन बाजार, नखास, ओलन्दगंज चैरा माता मंदिर समेत अन्य देवस्थलों पर पूजा-पाठ करने वालों की भीड़ एकत्रित रही। गूलरघाट पर उपस्थित भीड़ के दौरान कथा करते हुये फलाहारी महाराज ने कहा कि माता गौरा ने भगवान शिव को पाने के लिये तीज का व्रत रखा था। निराजल व्रत करके दिन भर में 3 बार स्नान-ध्यान कर सज-संवर करके परमपिता परमेश्वर को प्रसन्न करके आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि जन्म-जन्मान्तर तक हमारा साथ हो।
इसी क्रम में जेसीआई के तत्वावधान में ख्वाजा दोस्त मोहल्ले में संस्था की महिला शाखा द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ शिव-पार्वती पूजा सहित गणेश स्तुति से हुआ। इसके बाद तीज से सम्बन्धित कथाओं पर चर्चा हुई। फिर तीज के ज्ञान व पूजा पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ जिसके उत्तरों के आधार पर जेसीरेट अभिलाषा श्रीवास्तव तीज क्वीन की विजेता व जेसीरेट नीलम जायसवाल उपविजेता रहीं। साथ ही भाग्यशाली महिला का पुरस्कार जेसीरेट अल्का उपाध्याय को मिला। तत्पश्चात् महिलाओं द्वारा तीज के पारम्परिक गीत गाये गये। इस मौके पर जेसीरेट चेयरपर्सन यवनिका सिंह ने कहा कि पूरे भारत में सुहागिनों द्वारा मनाया जाने वाला यह सबसे बड़ा पर्व है। सचिव जेसी ऋचा गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि भगवान शिव व पर्वती सभी को सौभाग्य प्रदान करें, यही कामना है। कार्यक्रम निर्णायक की भूमिका में जेसीरेट सरिता मिंगलानी व जेसीरेट सुधा बैंकर रही। कार्यक्रम में नीतू गुप्त, सोनी जायसवाल, पूनम जायसवाल, स्वर्णिमा, मंजू, रेनू, शालिनी, संगीता, मीना, ज्योति, वन्दना, अनीता, सीमा, नीलम, दीपशिखा, मुक्ता, सन्ध्या, दीपाली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही संस्था की हुई आमसभा में आने वाली जेसी सप्ताह के लिये जेसी राकेश जायसवाल को सर्वसम्मत से सप्ताह चेयरमैन चुना गया।
