लेखाधिकारी से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल

  जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा का प्रतिनिधिमण्डल जिला संयोजक अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में गुरूवार को जिला वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से मिला। इस मौके पर शिक्षकों ने बताया कि आडिट आवजेक्शन के कारण जिन विद्यालयों का शहरी भत्ता घटाया जा रहा है। उसको न घटाया जाय तथा सम्बन्धित शिक्षकों को शहरी भत्ता हेतु दूरी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का समय दिया जाय। वार्ता के क्रम में जिला वं लेखाधिकारी ने कहा कि जो भी शिक्षक इससे प्रभावित हो रहे हैं, एक माह के अंदर शहरी भत्ता हेतु दूरी प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध करा दें। एक माह में जो शिक्षक प्रमाण पत्र नहीं प्रस्तुत करेंगे, वह शहरी भत्ता से वंचित हो जायेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षक की होगी। प्रतिनिधिमण्डल में विरेन्द्र प्रताप सिंह, रवि चन्द्र यादव, अरविन्द कुमार सिंह, आशीष सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील यादव, साजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

Related

खबरें 3091148453738536429

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item