कुपोषण सम्बन्धित गोष्ठी आयोजित
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_230.html
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 29 अगस्त को दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में कुपोषण सम्बन्धित गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश श्री कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कुपोषण से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर न्याय पालिका के तमाम अधिकारी, कर्मचारी, सम्भ्रांत नागरिक के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

