सहजयोगियों ने किया गणेश पूजा
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_790.html
जौनपुर। सहज योग के तत्वावधान में रविवार को नगर पालिका परिषद के महात्मा गांधी सभागार में श्री माता जी निर्मला देवी की कृपा से श्री गणेश पूजा का आयोजन हुआ। सहजयोगियों द्वारा मुख्य ध्यान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यह आयोजन प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से होता है जहां ध्यान, कुण्डलनी, जागरण एवं आत्म साक्षात्कार का कार्य सम्पन्न होता है। इस अवसर पर आकृति गुप्ता, माला मौर्या, रेनू मौर्या, अरविन्द सहजी सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
