करेंट ने ली महिला की जान

 जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नद्दीरामपुर गांव में रविवार की दोपहर महिला की हाईटेंशन तार गिरने से चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
करीब 12.30 बजे राजकुमार यादव की पत्नी गीता घर से बगल खेत की ओर जा रही थी कि रास्ते में 11 हजार वोल्टेज का तार गिरा पड़ा था। इससे वह चपेट में आकर झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि तार एक घंटे पहले ही गिरा था। इसकी सूचना जेई को दी गई थी किंतु बिजली नहीं काटी गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
सूचना पाकर एसडीएम रामकेश यादव व सीओ सगीर अहमद, कोतवाल एके तिवारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने कहा कि लापरवाही की जांच कराई जाएगी। अधिशासी अभियंता आर डब्लू पाल ने कहा कि विभागीय जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related

खबरें 4557405741194047818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item