निजी कालेजों में खत्म होगा फीस का अंतर
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_599.html
जौनपुर: बीटीसी में निजी कालेजों में फ्री और पेड सीट के अंतर
को सरकार खत्म करने जा रही है। अब दोनों सीटों की फीस एक समान करते हुए
सरकार 41 हजार रुपये करने की तैयारी में है। अभी तक फ्री सीट पर 22 हजार और
पेड सीट पर 44 हजार रुपया लिया जा रहा है।
इस संबंध में सह समन्वयक डा.संतोष तिवारी ने बताया कि फीस निर्धारण कमेटी की बैठक में एक समान फीस करने की सहमति बन गई है। प्रदेश में 710 निजी कालेज हैं। प्रत्येक में 50 सीट है। सरकार के इस फैसले से निजी कालेजों का काफी फायदा होगा।
इस संबंध में सह समन्वयक डा.संतोष तिवारी ने बताया कि फीस निर्धारण कमेटी की बैठक में एक समान फीस करने की सहमति बन गई है। प्रदेश में 710 निजी कालेज हैं। प्रत्येक में 50 सीट है। सरकार के इस फैसले से निजी कालेजों का काफी फायदा होगा।

